एसटीएफ की एनटीएफ टीम द्वारा थाना रायवाला पुलिस के साथ 207 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार…

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पर एसटीएफ की एनटीएफ टीम द्वारा थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना रायवाला स्थित तीन पानी फ्लाईओवर के पास से अभियुक्त कपिल देव से 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 20 लाख के करीब आंकी गई है एसटीएफ के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है….

 

पूछताछ में कपिल द्वारा बताया गया कि वह यह धंधा अपने ससुर आनंद कुमार के साथ मिलकर करता है उसका ससुर आनंद जनपद बरेली की तौसीफ़ खान से स्मैक खरीदकर लाता था तथा उसे स्थानीय स्तर पर बेचने के लिए कपिल को देता था….. कपिल देव पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है….. गौरतलब है कि पकड़े गए नशा तस्कर की शादी की भी सालगिरह थी जिसके लिए उसने एक पार्टी का आयोजन किया था उसका ससुर आनंद कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था…. जिसको पकड़ने के लिए एसटीएफ टीम ने दबिश दी, दामाद की गिरफ्तारी की सूचना मिलने से फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here