रुद्रप्रयाग -केदारनाथ राजमार्ग पर दो वाहनों मे हुई भिड़ंत,4 लोगों को आई चोटे….

रुद्रप्रयाग -केदारनाथ राजमार्ग पर भटवाड़ी सैण के समीप दो वाहनों मे भिड़ंत हो गई जिसमे 4 लोगों को चोटे आई,सभी चोटिल व्यक्तियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो वह अपने साथ DDRF, एंव पुलिस टीम को लेकर घटना स्थल पहुँचे, दोनों वाहन की भिड़ंत इतनी जोर की हुई कि मैक्स पिकप सड़क पर ही पलट गया,सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि मैक्स पिकअप एंव कार की आपस मे भिड़ंत हो गई थी,दोनों वाहनों में कुछ 7 लोग सवार थे शुक्र रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई हालांकि 4 लोगों पर हल्की चोटे आई हैँ जिनका जिला अस्पताल मे ईलाज चल रहा हैँ.

पुलिस उपाधीक्षक ने सभी यात्रियों एंव वाहन चालको से निवेदन किया हैँ कि सड़क पर तेज रफ़्तार से वाहन ना चलाये,साथ ही यातायात नियमों का अवश्य पालन करे,ताकि आप सभी की जान सुरक्षित रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here