बिजली बिलों की वसूली में यूपीसीएल ने बनाया रिकॉर्ड, 8785 करोड़ का राजस्व किया प्राप्त।

देहरादून – उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली बिलों की वसूली में रिकॉर्ड बनाया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8785 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया गया, जो बीते वर्ष की तुलना में 1100 करोड़ अधिक है। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमएल प्रसाद ने बताया कि यूपीसीएल ने राजस्व वसूली में सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

वर्ष 2021-22 में राजस्व वसूली की दर 98.14 प्रतिशत थी, जो बढ़ कर 98.48 प्रतिशत हो गई है। विद्युत उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीते वर्ष 71 प्रतिशत की तुलना में डिजिटल भुगतान 76 प्रतिशत हो गया है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने राजस्व वसूली में बढ़ोतरी के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आह्वान किया कि वर्तमान में वित्तीय वर्ष में भी सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली की जाएगी।

सरकारी विभागों से बकाया बिजली बिल प्राप्त करने के लिए मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। राजस्व संग्रहण बढ़ने से बिजली उत्पादन कंपनियों को समय पर भुगतान होगा, जिससे ऊर्जा एक्सचेंज से बिजली खरीद हो सकेगी। इसके साथ ही राज्य में सुचारू बिजली आपूर्ति और टैरिफ दरों को सीमित रखने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here