रुद्रप्रयाग/केदारनाथ – ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट आगामी 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे है। यात्रा से जुड़े सभी विभाग अपने कार्यो को पूरा करने में लगे हुए है लेकिन बेमौसम बारिश व बर्फबारी होने से धाम में चल रही तैयारियों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
गौरीकुण्ड से लेकर केदारधाम में इस समय बिजली, पानी, रहने के लिए हट व धाम के चारो तरफ पड़ी बर्फ़बारी को हटाने का काम चल रहा है।
रामबाड़ा से लेकर लिनचोली, रूद्रपॉइंट तक ग्लेशियर को काट कर रास्ता बनाया गया था। जो की बर्फवारी होने से फिर से बन्द हो गया है जिसे खोलने के लिये डीडीएम के कर्मचारी लगे हुए है।
बारिश व बर्फबारी होने से धाम में अत्यधिक ठंड होने धाम में चल रहे सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।