देहरादून/रायवाला – जोशीमठ आपदा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास ऐसी रिपोर्ट है कि जोशीमठ में स्थानीय लोगों के आंदोलन में आईसा और सीपीआई जैसे वामपंथी दलों की भूमिका है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि यह वामपंथी दल उत्तराखंड की धार्मिक चार धाम यात्रा को प्रभावित करने और एनटीपीसी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को लेकर जिस तरह का विरोध हो रहा है अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है जिससे यह कहा जा सके कि एनटीपीसी की टनल के कारण जोशीमठ धंस रहा है।