हरिद्वार – बहादराबाद थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एसएसपी के सख्त रुख के बाद लंबे समय से फरार चल रहा 25000 का इनामी किया गिरफ्तार। ट्रक लूट की घटना में था आरोपी वांछित।
करीब सवा करोड़ का माल लूट ले गए थे गिरोह के सदस्य। रणधीर निवासी मेरठ को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा। गिरोह के कई सदस्यों को पहले ही जेल पहुंचा चुकी है बहादराबाद पुलिस।