पौड़ी – पौड़ी पुलिस अब नाबालिग बच्चो और युवाओ के नशे की लत से बचाने के प्रयासों में जुट गई है। इसको लेकर जिले के मेडिकल स्टोर से लेकर उन तमाम दुकानों में छापेमारी अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। जहां नशे की समाग्री को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान ने शहर की कई दुकानो से नशे की सामग्री को भी बरामद कर जब्त किया है। वहीं मेडिकल स्टोर में पहुंचकर दवा विक्रेताओं को हिदायत दी है कि कोई भी युवा बिना अस्पताल ओपीडी पर्चे के अगर इंजेक्शन व अन्य दवा मांगे तो उसे वे बिल्कुल न दे।
वहीं पुलिस ने कहा कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए उनका ये छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके।


