देहरादून – विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में आज कार्य मंत्रणा की बैठक हुई जिसमें कल का बिजनेस तय किया गया।
जबकि कल शाम फिर से ही कार्यमंत्राणा की बैठक आहूत होगी जिसमें आगे का बिजनेस तय किया जाएगा।। मीडिया से मुखातिब रितु खंडूरी ने बताया कि कल सदन के भीतर 4:00 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा बता दें कि यह अनुपूरक बजट 4864 करोड़ का बताया जा रहा है, साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय एवम कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बसपा विधानमंडल दल के नेता शहजाद मौजूद रहे।