नैनीताल/रामनगर – वन प्रभाग रामनगर जल्द रानी कोटा वन पंचायत में 5 हेक्टेयर भूमि में लगाएगा मेडीसीयन प्लांट, शासन को भेजा प्रस्ताव।
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग अब अपने देचौरी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले रानिकोटा क्षेत्र में 5 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि में जल्द लगाएगा औषधीय पौधे, जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा, इसका प्रस्ताव बनाकर साशन को भेज दिया गया है।
इस विषय मे जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचौरी रेंज में हमारी रानिकोटा वन पंचायत है। वहाँ हमने 5 हेक्टेयर क्षेत्र चिंहित किया है। उन्होंने बताया कि इसमे भारत सरकार कि एक आयुष मंत्रालय के तहत योजना है जिसमे औषधीय पौधों की खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि उसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में औषधीय पेड़ो का संरक्षण करने के साथ ही अन्य कई औषदीय पौधों को लगाया जाएगा। उस क्षेत्रों में नर्सरी भी डेवलप करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी सम्लित करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।
आपको बता दें कि इस नर्सरी में कई औषधीय पौधों को लगाया जाएगा, जिसमे गिलोय, भुंई आंवला, पथरचटा, किलमोरा, तीर्ण पदी, काली मूसली, पुनर्नवा, लाजवंती, चचता, सतावर आदि के मेडिसीयन पौधे लगाए जाएंगे।