पौड़ी – पाबौ के निसणी गांव के 5 वर्षीय बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसे रेस्क्यू करके नागदेवरेंज पौड़ी लाया गया है।
वहीं रेंजर पौड़ी ललित मोहन नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को गांव के पास गुलदार ने 5 वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया था। उसके बाद से ही उनकी टीम मौके पर पहुंचकर रात्रि गश्त कर रही है, साथ ही गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए मौके पर पिंजरा लगाया गया।
वहीं गुरुवार सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसे रेस्क्यू करके नागदेव रेंस पौड़ी लाया गया है। वहीं उच्च स्तरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए आगे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।