दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया सांकेतिक प्रदर्शन।

देहरादून/डोईवाला – डोईवाला दुधली देहरादून बायपास रोड पर लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा हैं। सड़क कम चौड़ी होने के कारण इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बुधवार को भी दुधली के नागल ज्वालापुर में तेज गति से जा रही कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूटी सवार स्कूली लड़की की घटना के बाद मौत होने से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा था।

क्षेत्र की तमाम महिलाओं के साथ जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए दुधली सड़क पर साकेतिक जाम लगाकर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन पर दुधली क्षेत्र की सड़क की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी दुधली सड़क का चौड़ी करण ना होने से ही सड़क हादसे बड़ गए हैं।
ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्दी इस सड़क का चौड़ी करण के साथ भारी और बड़े वाहनों पर रोक लगाई जाए और गाड़ियों की गति को भी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here