हरिद्वार/रुड़की – खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर जन समस्याएं सुनी गई हैं। वहीं कैंप कार्यालय पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रही। ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण का भी आश्वासन दिया।
इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं। मेरा प्रयास रहता है कि अंतिम व्यक्ति तक की समस्या का निस्तारण हो।
वहीं उन्होंने बताया कि शासन स्तर की समस्याएं बहुत कम है परंतु पुलिस प्रशासन, तहसील, पटवारी, थाना कचहरी और अस्पताल से संबंधित समस्याएं उनके समक्ष आ रही हैं।
जो आम जीवन में रोजमर्रा की समस्याएं हैं उनके समक्ष हैं और उनका प्रयास है कि वह सभी का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।