हरिद्वार – हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब जिला पंचायत बोर्ड के गठन की कवायद शुरू हो गई है।
इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। आज जिला पंचायत अध्यक्ष और 6 ब्लाक प्रमुखों के पद के लिए 11 बजे से नामांकन होगा। उसके बाद 13 अक्टूबर को ब्लाक प्रमुखों के लिए और 14 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी। चुनाव के रिजल्ट भी 14 अक्टूबर को ही घोषित कर दिए जाएंगे।
पहली बार हरिद्वार के जिला पंचायत चुनावों में भाजपा का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है।





