अंकिता हत्याकांड में बिना तथ्यों के अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की शुरू।

पौड़ी – पुलिस प्रशासन पौड़ी की ओर से बिना तथ्यों के अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की शुरुआत हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत सिंह चौहान की ओर से प्रेस वार्ता करते हुए बताया गया है कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी की ओर से निष्पक्षता से कार्य किया जा रहा है। जिसकी निगरानी उच्चतम अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

वहीं इस प्रकरण में पौड़ी पुलिस द्वारा भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है लेकिन तथाकथित कुछ ऐसे पोर्टल व सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के खबरों को फैलाने का काम किया जा रहा है। जिससे अनावश्यक माहौल भी खराब हो रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि तथ्यों के साथ खबरों को चलाएं। जिन लोगों द्वारा बिना तथ्यों को आधार बनाएं खबरों को चलाया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here