पौड़ी – अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम धामी के निर्देश पर पटवारी वैभव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। राजस्व क्षेत्र उदयपुर मल्ला में तैनात पटवारी वैभव अंकिता के गुम होने की खबर पर छुट्टी पर चला गया था। इस पूरे मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। आरोप है कि वैभव कुमार का वनंतरा रिजॉर्ट में आना जाना लगा रहता था।
दरअसल, 18 सितंबर को वनंतरा रिजॉर्ट से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। 19 सितंबर को रिजॉर्ट मालिक आरोपी पुलकित आर्य ने कांडाखाल चौकी पर तैनात राजस्व पुलिस के उपनिरीक्षक वैभव प्रताप को इसकी सूचना दी। वैभव प्रताप ने अंकिता के पहचान संबंधी दस्तावेजों के आधार पर इस बाबत उसके परिजनों से भी संपर्क किया। बावजूद, गुमशुदगी दर्ज करने से पहले ही वह चार दिन की छुट्टी पर चला गया।
20 सितंबर को चौकी का चार्ज पटवारी विवेक कुमार को दिया गया। वैभव कुमार को सबकुछ पता था, बावजूद इसके उसने कुछ नहीं किया। इससे शक जताया जा रहा है कि वैभव आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा था। मृतका अंकिता के पिता ने भी वैभव कुमार पर एक्शन लेने की बात की थी।