पौड़ी/श्रीनगर – पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जनता का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अंकिता का अंतिम संस्कार को लेकर जनता राजी नही है।
जनता का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए साथ ही परिजनों को मुआवजा भी दिलाया जाए। एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया की जनता को मनाने की कोशिश की जा रही है ताकि अंकिता का अंतिम संस्कार हो सके।
वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि आज पहाड़ की बेटी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। सरकार ने जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान की बात कर रही है वो कहि भी साकार होता नही दिखाई दे रहा है।
वही अंकित के पिता का कहना है कि सड़क पर जाम लगाकर अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इधर से उधर जाना है।
ऐसे में अंकिता उनकी ही नहीं आप सब की बेटी और बहन थी। उन्होंने सभी लोगों से गुजारिश करी है कि वह सड़क पर लगाए जाम को हटा दें ताकि लोग आसानी से आवाज आई कर सके।





