नैनीताल/हल्द्वानी – पौड़ी जिले की यम्केश्वर में हुई अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अब सियासत भी गरमाते जा रही है। हल्द्वानी में आज राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी फूंका।
कांग्रेसियों ने मांग की अंकिता भंडारी हत्याकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाए की भाजपा की शह पर आरोपी 5 दिन से खुले आम घूमते रहे और दूसरी तरफ राजस्व पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। यही सब चलता रहा कोई भी बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।