हरिद्वार जिलाधिकारी व एसएसपी ने मतदान को लेकर की पुलिस ब्रीफिंग।

0
282

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के युवराज पेलेंस में आज पुलिस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत लक्सर पहुंचे।

यहां उन्होंने पुलिस कर्मचारियों व मतदान में लगे कर्मचारियों को मतदान के बारे में बारीकी से समझाया। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने कहा कि कोई भी कर्मचारी ऐसा कार्य न करें।

जिससे उसके कार्य पर कोई अंगुली उठा सके, किसी से मेलजोल ना बढ़ाएं, किसी के यहां न ठहरे, किसी के भी घर खाना ना खाए, जिस जगह सभी पोलिंग पार्टियां रुकी होंगी, सभी कर्मचारी अपने अपने पोलिंग सेंटर पर ही रुके।

वही कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार का उपद्रव न करने दिया जाए। मतदान स्थल पर मतदान करने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी ना होने दी जाए। सभी पुलिस कर्मचारी पोलिंग बूथ पर रुकी पोलिंग पार्टियों के साथ ही रुके सभी के रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई है। अगर कोई भी किसी मतदान पर किसी भी तरह का उपद्रव करता है, तो उसे तत्काल सख्ती से निपटा जाए।

एसएसपी ने बताया कि जिले भर में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हमारे पास इस बार फोर्स भले ही कम हो लेकिन चुनाव को बहुत ही पारदर्शी तरीके से कराना है। यह जिम्मेदारी हम लोगों के ऊपर हैं। जिसका निर्वहन हमें करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here