पौड़ी – पौड़ी के श्रीकोट की लड़की के रहस्यमय तरीके से गायब होने के प्रकरण को रेगुलर पुलिस को सौंपकर जांच शुरू हो गयी है।
जनपद पौड़ी के गंगाभोगपुर में स्थित एक रिसार्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली लड़की के लापता होने के मामले में अब जांच राजस्व से रेगुलर पुलिस को सौंप दी गयी है। ब्लॉक प्रमुख पौड़ी ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा किया गया कार्य संतोषजनक नही है सभी ग्रामीणों ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले में जल्द कार्यवाही का आग्रह किया गया।
साथ ही गायब लड़की की माँ ने पुलिस को निवेदन किया है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी का पता लगाकर उसे सकुशल घर लाया जाए।
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामला राजस्व पुलिस से उन्हें गुरुवार को ही हस्तांतरित हुआ है। मामले को जल्द सुलझाने के लिए टीम का गठन कर दिया है और जल्द पूरे मामले को सुलझा दिया जाएगा।