नैनीताल/हल्द्वानी – पहाड़ों में हो रही लगातार हो रही बारिश के बाद गौला नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ जाने से हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई चरमराने लगी है। हल्द्वानी शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है।
हल्द्वानी पेयजल संस्थान में सुबह से ही टैंकरों की लाइन लग रही है, जो पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई दे रहे हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों में कई ट्यूबवेल भी खराब हो गए हैं तो कई जगह पेयजल लाइनों की दिक्कत सामने आ रही है जिससे पानी का संकट गहराता जा रहा है।
टैंकरों से पानी सप्लाई करने वाले लोग बता रहे हैं कि प्रतिदिन एक टैंकर को चार से पांच चक्कर पानी की सप्लाई करनी देनी पड़ रही है।
पेयजल किल्लत पर जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा है कि जनता को पेयजल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहा है।
यदि पेयजल संस्थान को नलकूप ठीक कराने के लिए या टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की जरूरत पड़ेगी तो वह भी विभागीय जरूरत के मुताबिक मुहैया करा दी जाएगी।