पौड़ी – पौड़ी शहर के केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को लाने और लेजाने के लिये लगाए गए प्राइवेट और अन्य टैक्सी वाहनो में ओवरलोडिंग की शिकायतों पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चेकिंग अभियान चलाया।
कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई ने बताया कि पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय तक आने जाने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने की शिकायत मिली। जिसके बाद इस मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 8 वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे मिले जिनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी है।
साथ ही सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया है कि सभी चालक यातायात नियमों का पालन करे अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।