उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज क्षेत्र के ग्राम लौका गोठा के ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ सितारगंज उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शराब बिक्री को बंद कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है। वहीं पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्यवाही भी की जा रही है, लेकिन ग्राम लौका गोठा में अवैध शराब बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है।
वही ग्रामीणों ने शराब बेचने वालों के घर पर छापा मारकर शराब को कट्टे में भरकर उपजिलाधिकारी कार्यालय ले आए। जहां पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
बता दें कि इससे पूर्व भी लौका गोठा के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। लेकिन शराब माफिया बेखौफ होकर कच्ची शराब क्षेत्र में बेच रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं कई महिलाएं विधवा हो चुकी है बच्चे यतीम हो चुके हैं। बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। लेकिन क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का काम जारी है वही ग्राम लौका गोठा के ग्रामीणों में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर खासा गुस्सा देखा गया।