उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज क्षेत्र में एआरटीओ विपिन सिंह ने लोडर वाहनों पर कानूनी चाबुक चलाते हुए सितारगंज क्षेत्र के उत्तरप्रदेश/उत्तराखण्ड बोर्डर सरकड़ा चौकी सितारगंज सिडकुल रोड पर रूटीन चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान एआरटीओ विपिन सिंह ने बिना पर्ची और बिना टैक्स के लगभग 6 वाहनों की चैकिंग कर चालान काटे वहीँ आवश्यकता अनुसार 3-4 वाहनों को विपिन सिंह द्वारा सीज़ भी किया गया।
एआरटीओ विपिन सिंह ने बताया की हमारी टीम रेण्डम छापेमारी की कार्यवाही लगातार कर रही है। जिसमे रोड पर बिना टैक्स जमा करे और बिना कागज़/फिटनेस और बिना परमिट के जो वाहन चल रहें है। चैकिंग कर उन पर चालान और सीज़ करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
जिनमे मिनी ट्रक, पिकअप, टेम्पो आदि शामिल हैं और जिन वाहनों को सीज़ और जिनके चालान किये गए हैं यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।




