देहरादून – डोईवाला के रिटायर्ड शिक्षक लाखन सिंह सचान के 5 लाख रुपए पर टप्पेबाज ने किया हाथ साफ। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
एसबीआई शाखा मिल रोड से रुपए निकालने के बाद शिक्षक रुपए से भरा बैग लेकर रेलवे रोड पर एक मसाला ठेले पर सामान लेने रुके। मौका पाकर टप्पेबाज रुपए से भरा बैग लेकर हुआ रफूचक्कर।
सूचना मिलते ही सीओ अनिल शर्मा के साथ डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे घटनास्थल पर, पुलिस ने शुरू की जांच।