पौड़ी – यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के विरोध में युवाओं ने पौड़ी के कलेक्ट्रेट के समीप भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन कर विरोध जाहिर किया।
युवा छात्र प्रतीक बिष्ट और मोहित सिंह ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले समेत विधानसभा भर्ती घोटाला सभी के समक्ष आ चुका है, बावजूद इसके अभी तक कठोर कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष रूप से जांच करते हुए सीबीआई की जांच करवाई जाए ताकि जो भी इसके आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके। यदि ऐसा नहीं होता है तो सभी युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।