चमोली/गैरसैण – उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गैरसैंण में राजनीतिक संगठन के लोगों ने एक रैली का आयोजन किया।
शनिवार को रामलीला मैदान से डाकबंगला रोड होते हुए तहसील कार्यालय तक राजनीतिक संगठन के लोगों ने एक आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस आक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से हो।
इस दौरान सीपीआई नेता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि यूकेएसएसएससी,विधानसभा से लेकर अन्य विभागों में हुई भर्तिया ऐसी नही है जो पारदर्शिता पूर्ण रही हो। उन्होंने कांग्रेस- बीजेपी की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 22 सालों तक बारी बारी से राज करने वाली इन पार्टियों ने बड़े बड़े वादे किए थे कि हम इस प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश और पर्यटन प्रदेश बनायेंगे लेकिन आज उत्तराखंड सिर्फ भ्रष्टाचार प्रदेश बनकर रह गया है।
वहीं सभी नियुक्तियों की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की।
गैरसैंण राजधानी संघर्ष समिति के सदस्य मदन भंडारी ने कहा कि भर्तियां में हो रही धांधली और बैक डोर भर्तियों से प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। यूकेएसएसएससी व अन्य भर्तियों की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की गई।





