देहरादून – हरिद्वार में जहरीली शराब पीने अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर सरकार ने जहां जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। तो वही डीजीपी अशोक कुमार ने भी एसएसपी हरिद्वार को मौके पर भेजकर मुआयना करने को कहा है। साथ ही थानाध्यक्ष को भी सस्पेंड कर दिया है। डीजीपी ने बताया की जिनके द्वारा शराब सप्लाई की गई थी उनको पुलिस गिरफ्तार करने जा रही है।
डीजीपी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से कई बार लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ साल पहले ही हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी।





