नैनीताल/रामनगर – रामनगर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों व दरोगाओ द्वारा आम जनता के साथ लगातार की जा रही अभद्रता से जहां एक ओर जनता परेशान है। तो वही अधिकारियों की हीला हवाली के चलते अब यह दरोगा और पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी खुलेआम अभद्रता करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को राम नगर विकास खंड के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा।
पंचायत प्रतिनिधि संजय नेगी ने कहा कि ढेला चौकी इंचार्ज बी पी सिंह द्वारा जब से चौकी का कार्यभार ग्रहण किया गया है तब से उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता की जा रही है।
गुरुवार की रात चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में ढेला क्षेत्र के ग्राम प्रधान के साथ की गई अभद्रता के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ भड़कने लगा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस महानिदेशक व एसएसपी को भी शिकायती पत्र भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो रामनगर में पुलिस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी कार्रवाई करने की बात कही है।