हरिद्वार/मंगलौर – दो दिन पूर्व मंगलौर क्षेत्र के तांशीपुर गांव में वृद्ध महिला की गला रेत कर की गई हत्या का मंगलौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
प्रॉपर्टी व शराब के पैसे न देने पर पोते ने ही दादी की तेज धारदार हथियार से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना का खुलासा करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया की 90 वर्षीय मृतक वृद्ध महिला का पोता रिंकू ही दादी का हत्यारा निकला।
आरोपी रिंकू दादी की पेंशन पर ही आश्रित था और दादी के साथ रह रही बुवा की प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग करता था।शराब का आदि होने के कारण उसकी दादी ने उसे पैसे देने बंद कर दिए और बुवा ने भी प्रॉपर्टी देने से मना कर दिया। जिससे नाराज आरोपी ने दादी को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दादी को घर में अकेला देखकर तेज धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या किए जाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी हत्यारे को जेल भेज दिया है।