देहरादून/डोईवाला – 19 और 20 अगस्त को प्रदेश मे हुई मुसलाधार बारिश से देहरादून मे आई दैवीय आपदा के दौरान डोईवाला की सॉन्ग नदी में आई डेड बॉडीज की सूचना पर एसडीआरएफ व डोईवाला पुलिस ने चलाया सर्च अभियान।
सर्च अभियान के दौरान एक बॉडी रिकवर हो चुकी है हालांकि अभी बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है बाकी दो बॉडी की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।
सर्च अभियान डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र से सॉन्ग नदी में छिद्ररवाला तक चलाया गया। सर्च अभियान एसडीआरएफ व डोईवाला पुलिस लालतप्पड़ चौकी प्रभारी वीकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया।