बिग ब्रेकिंग: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 23वीं गिरफ्तारी।

देहरादून – यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आज पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में ये 23वीं गिरफ्तारी है।

 

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में गहन पूछताछ और साक्ष्य तथा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर पंतनगर यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जोशी वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। वह यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य को लेकर लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगों से जुड़ा था। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए। इसके बदले में आरोपी दिनेश जोशी को अस्सी लाख रुपए मिले थे। बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं, जिसमें भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here