उधम सिंह नगर/काशीपुर – एंबुलेंस चालकों पर प्रशासन ने हंटर चलाते हुए मनमाना किराया वसूलने पर अंकुश लगा दिया है।
परिवहन विभाग ने एंबुलेंस से मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने के लिए किराए की दरों को निर्धारित कर दिया है। साथ ही विभाग ने सख्त निर्देशित भी किया है कि यदि किसी भी तीमारदार या मरीज से निर्धारित किराए से ज्यादा पैसे वसूले गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आपको बता दें कि कुछ स्थानों पर एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों व तीमारदारों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक मरीज को लाने व ले जाने के लिए मनमाने किराए वसूलने की शिकायतें अक्सर मिलती रही हैं। जिसके पश्चात अब प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए एंबुलेंस से मरीज की आवाजाही पर दरो को निर्धारित कर दिया है।
अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर मरीज को लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरों के हिसाब से ही पैसे वसूलने होंगे। प्रशासन के उक्त कदम के बाद मरीजों और तीमारदारों को जहां इससे राहत मिल सकेगी। वही तीमारदारों की जेबों पर पढ़ रहा एंबुलेंस चालकों का अनैतिक बोझ कम हो सकेगा।





