पौड़ी – भारत निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशों के बाद स्वैच्छिक रूप से प्रत्येक मतदाता के मतदान पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करवाने का काम कराया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी ने बताया कि अगर मतदाता चाहे तो वह खुद भी नेशनल वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से और बीएलओ गरुड़ा ऐप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। इसके साथ ही बीएलओ गरुड़ा ऐप के माध्यम से मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की जानकारी भी दे रहे है।
स्वैच्छिक रूप से वोटिंग कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए राजस्व क्षेत्र में गांव-गांव, विद्यालय विश्वविद्यालय में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के वोटिंग कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा सके। इसके लिए राजस्व उपनिरीक्षक, बीएलओ आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।