तहसील दिवस पर 16 शिकायतें हुई प्राप्त, कई अधिकारी रहे नदारद।

0
287

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर तहसील सभागार में आज लक्सर उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल के द्वारा तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील दिवस में कई खामियां देखने को मिली इस तहसील दिवस में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। कुछ ऐसे भी अधिकारी रहे जो बार-बार फोन करने के बाद भी देरी से पहुंचे। तहसील दिवस में गांव में लगाई जा रही पानी की टंकी के पाइप लाइन बिछाने को लेकर अच्छी खासी सड़के तोड़ने की शिकायतें तहसील दिवस में आई।

लोगों ने शिकायत की जब अभी तक ओवरहेड टैंक के निर्माण का कार्य शुरू भी नहीं किया गया। लेकिन सड़के तोड़कर पाइप लाइन क्यों बिछाई जा रही हैं। अच्छी खासी सड़के तोड़ दी गई है जिससे ग्रामीण बरसात के मौसम में समस्या झेलने को मजबूर हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ शिकायत कर्ताओं ने जमकर शिकायत की, जिसने संबंधित अधिकारी व राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी की मिलीभगत से लोगों को राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है।

लोगों के राशन कार्ड जमा कर दिए गए और उन्हें सरकारी राशन से वंचित कर दिया गया। जबकि राशन डीलर कुछ लोगों को राशन मुहैया कराकर बाकी राशन को ब्लैक मार्केट में बेच रहा है। लक्सर की आपूर्ति अधिकारी लक्सर उप जिलाधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा तीन बार फोन करने पर भी आपूर्ति अधिकारी 1:00 बजे तक चलने वाले तहसील दिवस में करीब 12:30 बजे पहुंची। जिसके लिए उपजिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांग लिया है।

लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि स्पष्टीकरण संतुष्टि पूर्वक नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। आज के तहसील दिवस में खाद्य आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here