नैनीताल/कालाढूंगी – कालाढूंगी विधानसभा में आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बनाने के लिये कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में कालाढूंगी नगर क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमे निशुल्क तिरंगा वितरण कर आम जनमानस से अपील की गयी हर व्यक्ति अपने घर में तिरंगा फहराए व इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए।
निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीजेपी के दर्जनों पदाधिकारी व स्थानीय जनता सम्मिलित हुई।