पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के 24 ग्रामों को अस्कोट मृग विहार की परिधि से बाहर करने के लिए ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया बताया कि इन सभी गावों को अस्कोट मृग विहार की परिधि में जोड़ने से उन गावों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विगत दिनों भारी बारिश के के कारण रास्ते, पैदल पुल, विघालय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिनका निर्माण जनहित में अति आवश्यक है।
परन्तु मृग विहार की नियमावली अंतर्गत इन निर्माण कार्यो को कराया जाना सम्भव नही है और वर्तमान में सभी 24 ग्रामवासी मनरेगा अन्य निर्माण कार्यो में मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। मृग विहार की परिधि में आने के कारण निकट भविष्य में ग्रामवासियों को रोजगार का संकट उतपन्न हो जाएगा साथ ही वन सम्पदा में मिलने वाले हक-हकूक भी प्रभावित होंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि डीडीहाट विकास खण्ड के सभी 24 गावो को मृग विहार की परिधि से बाहर करने हेतु अपने माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध करने की अपील की है।