पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के विकासखंड डीडीहाट के वनराजि क्षेत्र में पहली बार पहुंची मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने वनराजि परिवारों एवं क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सीडीओ अनुराधा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडा वितरण किया।
पहली बार जिला स्तर के अधिकारी का विकासखंड डीडीहाट के वनराजि क्षेत्र में पहुँचने पर मौगड़ा एवं मदनपुरी पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। मौगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ने शिक्षकों की नियुक्ति, आपदा में ध्वस्त रास्ते के निर्माणकार्य आदि की समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा।
मदनपुरी पहुँचने पर अनुराधा पाल ने कहा की अभी क्षेत्र में काफी समस्या हैं।
सीडीओ पाल ने बताया की मदनपुरी और चौरानी के 51 वनराजि परिवारों को विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह योजना के तहत 1 लाख 20 हजार प्रति परिवार के मकान स्वीकृत किये गये हैं। मदनपुरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक अनुराधा पाल ने कहा की वनराजि परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशाशन द्वारा विकासशील योजनाएं संचालित की जा रही हैं।