चमोली – बीते दिनों पोखरी ब्लॉक के किमगैर गांव में भारी बारिश के कारण सड़क का मलमा ग्रामीणों के घरों में घुस गया था और आने जाने के रास्ते भी बंद हो गए थे।
जिसको लेकर तहसील प्रशाशन ने किमगैर के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया था।
तो वही आज पोखरी के एसडीएम कमलेश मेहता ने बताया कि किमगैर गांव में भू धंसाव वाले क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और वहां की सड़कों का काम भी गतिमान है और अगले हप्ते तक ग्रामीणों को सुरक्षित उनके घरों में पहुंचा दिया जाएगा।