तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद।

0
377

उधम सिंह नगर/काशीपुर – रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के सभागार में आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के नेतृत्व में आज एक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे।

तहसील दिवस में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सड़कों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंथ से मिले।

बता दें कि तहसील दिवस में अधिकारी ज्यादा थे जबकि फरियादी बहुत कम, जिसका मुख्य कारण यह रहा कि अधिकारियों ने फरियादियों को तहसील दिवस की सूचना समय से नहीं दी। इस कारण फरियादी तहसील दिवस में नहीं पहुंच पाए। तहसील दिवस में ज्यादातर फरियादियों की कुर्सियां खाली देखी गई।

फिलहाल जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने फरियादियों की फरियाद को बहुत ध्यान पूर्वक सुना कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जबकि कुछ का आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह फरियादियों की समस्याओं का निदान 1 सप्ताह के अंदर अंदर पूरा कर दें अगर इसमें थोड़ी सी भी कोताही बढ़ती जाएगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तहसील दिवस में लगभग ढाई सौ से अधिक समस्याएं सामने आए, जिसमें से लगभग 100 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जबकि बाकियों का निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here