देहरादून – ऊर्जा संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा संदेश दिया है। साथ ही प्रदेश वासियों से अपील की है कि वह भी ऊर्जा संरक्षण को लेकर जागरूक हो ताकि देश और प्रदेश के विकास के लिए वह भागीदार बन सकें।
अमूमन देखा जाता है कि जब सरकारी ऑफिसर, एक कर्मचारी अपने दफ्तर से छुट्टी करते समय घर की ओर निकलते हैं तब वह बिजली पंखे बल्ब ट्यूब लाइट इत्यादि के बटन बंद नहीं करते इससे राज्य में उर्जा की बेफिजूल खपत होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने उन लोगों से आग्रह किया है कि जब भी वह ऑफिस से घर के लिए निकलते हैं तो वह बिजली को बंद करके ही निकले ताकि ऊर्जा की बचत हो सके।