
देहरादून/डोईवाला – उत्तराखण्ड वन विभाग के राजाजी नेशनल पार्क के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले 7 महीने से बिना वेतन मिले ही मेहनत और लगन के साथ कार्य करने में लगे हुए हैं तो वही आज कुछ कर्मचारियों का दर्द छलक ही उठा, राजाजी नेशनल पार्क में लगभग 270 कर्मचारी आउट सोर्स के द्वारा कार्य करते हैं।
वहीं रामगढ़ रेंज में 22 कर्मचारी आउट सोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे हैं।
रामगढ़ रेंज में कार्यरत कर्मचारी राम सिंह का कहना है कि अब तो हमें राशन विक्रेता राशन देने से भी मना कर रहा है बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं, अन्य घरेलू खर्चे भी पूरे नहीं हो रहे हैं। पिछले 7 महीनों से जिन से कर्ज लिया था वह कर्ज के लिए परेशान कर रहे हैं। हम वन विभाग से मांग करते हैं कि हमारा वेतन शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह का कहना है कि वन विभाग के ये जो आउटसोर्स कर्मचारी हैं। इन्हें पिछले 7 महीने से वेतन ना मिलने के कारण इनके पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जो एक गंभीर समस्या है। वन विभाग को तुरंत इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए।