वन विभाग की ऊर्जा बाड़ बनी शोपीस, गुलदार ने हमला कर बछिया को बनाया निवाला।

देहरादून/डोईवाला – डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला गांव में वन छेत्र की राजगढ़ रेंज में लगी लाखों रुपए की ऊर्जा बाड़ मात्र शोपीस बनकर रह गयी है। इस ऊर्जा बाड़ की मेंटेनेंस व रखरखाव सही ना होने की वजह से जंगली जानवर आबादी क्षेत्र का रुख करते हैं और लगातार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं।

बिती रात भी बुल्लावाला निवासी रणजीत सिंह के घर के आंगन से गुलदार ने बछिया को अपना निवाला बना लिया। हालांकि मामला सुबह का होने की वजह से गुलदार बछिया को मारकर गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया। इस बीच यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटना को देखकर ग्रामीण दहशत में हैं।

इस मामले को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। वन विभाग द्वारा जंगल किनारे लगाई गई लाखों रुपए की ऊर्जा बाड़ मात्र शोपीस बनकर रह गई है, वहीं उन्होंने वन विभाग से मांग करी कि शीघ्र जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र का रुख करने से रोका जाए, ताकि इस तरह की कोई घटना क्षेत्र में न हो सके।

कांग्रेस नेता रंजीत सिंह ने कहा कि वन विभाग की बड़ी लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है और वन विभाग चैन की नींद सोता है। जबकि जंगली हाथी लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और अब पालतू मवेशियों को भी जंगली जानवर निवाला बना रहे हैं, ऐसे में ग्रामीणों पर भी जान का खतरा मंडरा रहा है। वहीं उन्होंने मांग करी कि वन विभाग जंगल किनारे ऊर्जा बाड़ लगाए और गस्त बढ़ाया जाए। ताकि इस तरह की घटना क्षेत्र में न हो, नही तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here