गंगा के तेज बहाव में अब तक 50 से ज्यादा कांवड़ियों का किया गया रेस्क्यू।

0
368

हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित कावड़ मेला अपने चरम पर है। बड़ी संख्या में कावड़िए हरिद्वार पहुंच मां गंगा में स्नान कर रहे हैं। गंगा में इस वक्त बरसात होने के कारण तेज बहाव है, जिस कारण कावड़िए तेज बहाव में बह रहे हैं। मगर जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की टीम और आर्मी की बिजी टीम मौके पर तैनात है और इन शिवभक्त कांवरियों के लिए देवदूत साबित हो रही है।

जब से हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हुआ है जब से अब तक कुल 50 से ज्यादा कांवड़ियों की जान इन जवानों ने बचाई है और आगे भी मेले में लोगो की जान बचाते रहेंगे।

 

धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड मेला अब अपने चरम पर है जिसके सफल संचालन के लिए जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय खुद मोर्चा संभाले हुए है। जिलाधिकारी लगातार कावंड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए है जिसके लिए वे कावंड़ मेला क्षेत्र निरीक्षण कर रहे है आज जिलाधिकारी ने हरिद्वार हरकी पैड़ी के पास हाथी पुल से मेले में डियूटी दे रही रुड़की बीएजी की जल पुलिस की बोट में बैठ कर मेले का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here