ग्रामीणों की समस्या के मद्देनजर, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तय समय सीमा से पहले ही पूरा करा दिया सड़क निर्माण।

उधम सिंह नगर/सितारगंज – उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा गोकुल नगर मे पहुंचकर रोड का लोकार्पण किया है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता रोड के लिए काफी लंबे समय से परेशान थी, जिससे स्कूली छात्रों को और ग्राम वासियों को सड़क ना होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों की मांग पर 72 लाख की डामर रोड का आज लोकार्पण किया गया है, जिसका निर्माण 12 माह में होना था मगर पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसको 6 महीने में ही तैयार कर दिया, पीडब्ल्यूडी विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वादा किया गया था कि मेरे जीतने के बाद इस रोड को जरूर बनवा दुंगा और यह बात आज पूरा हुआ। गोकुल नगर के ग्राम वासियों ने सौरभ बहुगुणा का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं ग्रामीणों ने धन्यवाद भी किया। बहुगुणा ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्रवाद प्रदेश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here