1 लाख की चरस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
193

उधम सिंह नगर/जसपुर – जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज कुंडा पुलिस ने एक लाख की चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सीओ वीर सिंह ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती 18 जुलाई की शाम थाना कुण्डा पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

जिसमें ढेला पुल से कदीर अहमद पुत्र कबीर अहमद, निवासी ग्राम- लोधीपुरा नायक, थाना- टांडा, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र- 45 वर्ष को करीब 01 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पूछताछ में अभियुक्त कदीर अहमद ने बताया कि वह खुद ही अपने घर पर इस चरस को बनाता हैं और पर्याप्त मात्रा में बन जाने पर अधिक लाभ कमाने के लालच में चरस को काशीपुर जसपुर, ठाकुरद्वारा आदि स्थानों पर नशेड़ियों को बेचने का काम करता था।

गिरफ्तारी के समय भी वह इस चरस को काशीपुर में बेचने आ रहा था। उन्होंने बताया कि इस बरामद चरस की कुल बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये है। थाना कुण्डा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here