हरिद्वार/मंगलौर – सुबह तड़के दिल्ली हरिद्वार मार्ग एनएच 58 मंगलौर में सड़क किनारे खड़े डीसीएम में ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी जिससे सड़क पार कर रहे एक राहगीर को भी चपेट में ले लिया। राहगीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे कार चालक सहित दो लोगो की भी उपचार के दौरान मौत हो गई और तीन लोगो को हॉयर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
कार दुर्घटना में अभी तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है। मर्तक राहगीर मंगलौर कस्बे का है। कार सवार मेरठ क्षेत्र के बताए गए है जो हरिद्वार से वापस मेरठ लौट रहे थे।
पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।