चमोली/कर्णप्रयाग – मंगलवार रात्रि को हुई बारिश के चलते कर्णप्रयाग के आईटीआई वार्ड में लोगों के घरों में बारिश का मलबा घुस गया। लोगों ने आधी रात में उठकर मलबे को साफ किया।
मलबे के कारण लोगो के घरो का सामान भी नष्ट हो गया। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग गौचर द्वारा स्क्रबर को सही तरीके से न खोल पाने और नालियां साफ न होने के चलते पूरा मलबा घरो में घुस गया।
घटना की सूचना पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
वही लोक निर्माण विभाग को सभी नालिया और स्क्रबर खोलने के निर्देश दिए।
लोगों का कहना है कि आईटीआई से कनखुल मोटर मार्ग पर कॉजवे का निर्माण सही तरीके से न होने के चलते गदेरे का मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।