हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, काली घटाओं के साथ झमाझम बरस रहे है बदल, हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहावना।
बारिश होने से लोगो को गर्मी मिली राहत।
बारिश शुरू होने के बाद कई दिन से लोगों को सता रही उमस से मिली राहत।
मौसम खुशनुमा होने से लोगों ने गर्मी से सुकून किया महसूस, बारिश होने के चलते सड़कों पर हो जाती जलभराव की समस्या।