निर्मल अखाड़े के साधु-संतों ने सीएम और डीजीपी से लगाई सुरक्षा की गुहार।

0
423

हरिद्वार –  निर्मल अखाड़े के साधु-संतों ने सीएम और डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। निर्मल अखाड़े के संतों का आरोप है कि पूर्व में अखाड़े से जुड़े कुछ लोग अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने में लगे हुए हैं।

इनको जब भी निर्मल अखाड़े द्वारा रोका जाता है तो यह अक्सर जानलेवा धमकियां देना शुरू कर देते हैं। ये लोग पहले ही अखाड़े की कई संपत्तियों पर कब्जा कर चुके है और अब हरिद्वार के कनखल स्थित निर्मल अखाड़े के मुख्यालय पर भी इनकी नजर है। ऐसे में अखाड़े के अखाड़े के अध्यक्ष ज्ञानदेव सिंह समेत तमाम प्रमुख पदाधिकारी इन लोगों के निशाने पर हैं।

लिहाजा सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के डीजीपी को पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अखाड़े की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। निर्मल अखाड़े के संतों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अखाड़ा परिषद के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here