देहरादून – सेलाकुई इंडस्ट्रियल में सड़कों की हालात इतनी ज्यादा खस्ता हो चुकी है कि यहां पर चलने वाले लोग न सिर्फ परेशान हो रहे हैं बल्कि टूटी हुई सड़कों के चलते हादसों का शिकार भी हो रहे है।
नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस एरिया में सड़कें जगह-जगह पर टूटी पड़ी है और सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है और सामने से आ रहे वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का कोई एहसास नहीं होता।
जिसके चलते लोग अपने वाहन इन गड्ढों में उतार लेते हैं और इसके चलते हादसा से भी हो जाता है और कई लोग गिर भी जाते हैं। एरिया के लोगों ने बताया कि सड़कों के गहरे गड्ढों के कारण कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग इसके चलते जख्मी भी हुए हैं।
कारोबारी दिनेश धीमान ने कहा कि इंडस्ट्रीज केरिया से सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स जाता है, उसके बावजूद भी इंडस्ट्री एरिया में सुविधाओं की भारी कमी है, सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही।